7 मई रविवार को आईपीएल 2023 सीजन का 51वा मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने 56 रनो जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बीच लखनऊ की पारी के दौरान गुजरात टीम के हेड कोच आशीष नेहरा कप्तान हार्दिक पंड्या के ऊपर गुस्से से आग-बबूला होते हुए दिखे. इस पुरे घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में…
LIVE मैच में पंड्या के ऊपर आग बबूला हो गए आशीष नेहरा
गुजरात और लखनऊ टीम के बीच खेले गए अहमेदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ टीम के कप्तान कुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स टीम के बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया और लखनऊ टीम के सामने एक पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की. जिसके जवाब में लखनऊ की टीम इतने बड़े स्कोर को पूरा करने में नाकामयाब साबित हुई और मैच को अपने हाथों से गवा बैठी. परन्तु इसी बीच लखनऊ की पारी के दौरान गुजरात टीम के हेड कोच आशीष नेहरा गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के ऊपर काफी ज्यादा गुस्सा करते हुए नजर आये.
दरअसल हम आपको बता दें, हुआ कुछ यू था की इस मुकाबले में 10 ओवर खत्म हो जाने के बाद गुजरात टीम के फील्डिंग काफी ज्यादा सुस्त पड़ गई थी. जिसके कारण टीम के ऊपर पेनल्टी लगने की संभावना दिखने लगी. ऐसा देखकर टीम के हेड कोच आशीष नेहरा सभी टीम मेंबर के साथ-साथ कप्तान हार्दिक पंड्या पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए. इस पुरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.तो चलिए बिना कोई समय गवाए हम आपको दिखाते हैं यह पूरा वीडियो….
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 7, 2023