इस समय भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इंग्लैंड की धरती पर काफी ज्यादा आग उगल रहा है. एक तरफ भारत में सभी भारतीय खिलाडी इंडियन प्रीमियर लीग के मज़े उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की धरती पर एक के बाद एक शतक ठोके जा रहे हैं. यह खबर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी ज्यादा अच्छी है क्यूंकि 7 जून से लेकर 11 जून तक भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच को इंग्लैंड में ही खेलना है. इसलिए आज से जिस प्रकार चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं उससे भारतीय टीम को काफी ज्यादा मदद मिलेगी.
कप्तान का स्थान मिलते ही पुजारा ने मचाया धमाल
हम आपको बताना चाहते हैं कि चेतेश्वर पुजारा पिछले कई सालों से ससेक्स टीम का हिस्सा रहते हुए आये हैं.जिसके कारण उनको इस साल इस टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया गया था. जहाँ पर चेतेश्वर पुजारा अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं और साथ ही साथ ससेक्स टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक से बढ़कर एक शतक लगा रहे हैं. भाई इस मैच की बात करे तो चेतेश्वर पुजारा ने 209 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली है और वह अभी भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं. पुजारा ने इस साल काउंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक पूरा किया है.
In other news🚨 Cheteshwar Pujara scores yet another 💯 #TeamIndia | #ChePu pic.twitter.com/AallZ3G2Xo
— Cricket.com (@weRcricket) April 29, 2023
भारतीय टीम के लिए है बहुत बड़ी खुशखबरी
ऐसे में अब गौरतलप करने वाली बात ये सामने आ रही है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपना मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर सचेडूले किया गया है. ऐसे में अब पुजारा का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले इतने अच्छे फॉर्म में आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी ज्यादा अच्छी खबर है. हम आपको यह बताना चाहते कि चेतेश्वर पुजारा रेड बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के दीवार कहे जाते हैं. ऐसे में इस समय एक के बाद एक पुजारा का शतक देखकर विरोधी टीम काफी ज्यादा हैरान परेशान जरूर होगी.