भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बिच ख़त्म हुआ विवाद, अब भारत के इन दो शहरों में भारत के खिलाफ खेलेगी पाकिस्तान टीम, इस दिन होगा मेगा टूर्नामेंट

ind vs pak

क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट इस साल जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा की, भारत में होने वाला है. इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज अक्टूबर महीने से होगा, जहाँ पर दुनिया भर की सभी टीमें आकर एक दूसरे से वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी. जैसा की आप सभी लोगों को याद हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत के दौरे पर आने को लेकर काफी बड़ा सवाल खड़ा हुआ था. परन्तु अभी हाल ही में मीडिया रिपोर्ट द्वारा एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है कि, चेन्नई और कोलकाता इन दो शहरों में मैच खेलने के लिए तैयार है.

आखिर क्यों केवल चेन्नई और कोलकाता के मैदान पर खेलना चाहता है पाकिस्तान?

आप सभी के दिलों में यह सवाल तो उठ रहा होगा कि, आख़िरकार क्यों पाकिस्तान क्रिकेट टीम केवल और केवल चेन्नई और कोलकाता के मैदान पर खेलना चाहती है? तो इस बात की पूरी जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि की icc ने अपने एक सूत्र पीटीआई से कहा है कि, सारी बातें इस बात पर निर्भर करती है की, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारत सरकार इस बारे में क्या फैसला लेगी.” और यह अंदेशा खास तौर पर लगाये जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम चेन्नई और कोलकाता के ही ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैच खेलना पसंद करेगी.

आईसीसी ने इस बात की जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाडी 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाफ एक मैच को कोलकाता में खेला था. जहाँ पर सभी सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा संतुष्ट और खुश दिखाई दिए थे. साथ ही साथ चेन्नई शहर भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी ज्यादा यादगार जगह है जिसके कारण वह यहाँ पर खेलना पसंद करेगी.

जनिए आखिर क्या था विवाद

हम आपको बता दे की यह विवाद एक प्रोग्राम के दौरान शुरू हुआ था. जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि की बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि, “भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान में नहीं जाएगी. साथ ही साथ जय शाह ने एक न्यूट्रल वेन्यू की भी मांग की थी.

इस बात की खबर लगते ही पाकिस्तान कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रमेश राजा ने अपना एक बयान जारी करते हुए यह कहा था कि, “अगर भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो, पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा.” परन्तु अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को बदल दिया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी की पाकिस्तान कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष इस मुद्दे पर क्या फैसला लेते हैं.

अपने हाथ में एक बार भी नहीं उठाया है पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट टीम के पास एकदिवसीय वर्ल्ड कप का एक सम्माननीय और दिलचस्प रिकॉर्ड है. साथ ही साथ एक और रिकॉर्ड भारत के नाम है और वह यह है कि क्रिकेट इतिहास में जब भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय विश्व कप का मुकाबला खेला गया है, हमेशा से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मुंह की खानी पड़ी है. यह रिकॉर्ड भारत के नाम त20 वर्ल्ड कप में भी था परन्तु पिछले साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top