आईपीएल 2023 सीजन का 13वा मुकाबला आज यानि की 9 अप्रैल रविवार को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बीच खेले गए इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी के कारण गुजरात टीम की कप्तानी रशीद खान करते हुए नजर आए. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस टीम ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के सामने खड़ा किया. परन्तु कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मिडिल आर्डर ने अब विश्वसनीय बल्लेबाजी का नमूना देते हुए इस विशाल स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया.
कुछ इस प्रकार की रही दोनों टीमों के बीच पहली इनिंग
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम के सलामी जोड़ी वृद्धिमन शाह और शुभमन गिल टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में कामयाब साबित हुए. परन्तु वृद्धिमन शाह जल्दी केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए. फिर उसके बाद गुजरात की पारी को संभालते हुए शुभमन गिल साई सुदर्शन ने अच्छी पार्टनरशिप निभाई. अपनी पारी के दौरान शुभमन गिल ने 39 रन और दूसरी और साई सुदर्शन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की धमाकेदार अर्ध शतकीय पारी खेली. गुजरात टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन विजय शंकर के बल्ले से निकले. उन्होंने 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 63 रनो की परी खेली।
विजय शंकर द्वारा खेली गई इस पारी की बदौलत गुजरात टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सामने खड़ा करने में कामयाब साबित हुई.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की हुई जीत
गुजरात टाइटंस द्वारा मिले हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत थोड़ी ख़राब रही. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्यूंकि टीम की सलामी जोड़ी ने अपने विकेट केवल और केवल 4 ओवर के अंदर ही दवा दिए. इस दौरान टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज 15 रन और नारायण जगदीशन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. फिर उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मिडिल आर्डर में कमाल की बल्लेबाजी का नमूना दिखाया.
View this post on Instagram
रिंकू सिंह ले लगाए 5 छक्के लगातार
इस दौरान इनके स्टार बैट्समैन वेंकटेश अय्यर ने केवल 40 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 अविश्वसनीय गगनचुंबी छक्के लगाये. फिर उसके बाद कोलकाता टीम के कप्तान नितीश राणा ने 45 रनों की कप्तानी पारी खेली. वाही फिर उसके बाद रिंकू सिंह द्वारा खेली गई 48 रनों की अविश्वसनी पारी की बदौलत कोलकाता टीम ने इस मैच में जीत हासिल की.