आईपीएल टूर्नामेंट में पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियन की शुरुआत आईपीएल 2023 के इस सीजन में काफी ज्यादा शर्मनाक साबित हुई है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ खेला था. जहाँ पैर उसको काफी ज्यादा शर्मनाक तरीके से बेंगलुरु द्वारा हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में मुंबई के हार का सबसे बड़ा कारण टीम का टॉप आर्डर बैटिंग परफॉरमेंस रहा, जो कि बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुआ. इस लिस्ट में सूर्य कुमार यादव का भी नाम शामिल था.
हम आपको बता दें कि सूर्य कुमार यादव इस मैच में 16 गेंद में केवल 15 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिए थे. परन्तु आज यानि की 8 अप्रैल शनिवार को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ होने वाले मैच के लिए सूर्य कुमार यादव नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए जमकर मेहनत कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सूर्य कुमार यादव नेट प्रैक्टिस में कई चौकों-छक्कों की बौछार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्य कुमार नेट प्रैक्टिस में जमकर प्रैक्टिस करते हुए चोको छक्कों की बौछार लगा रहे हैं. साथ ही साथ इस दौरान वे अपना सबसे पसंदीदा 360 डिग्री शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके साथ-साथ सूर्य कवर ड्राइव और पुल शॉट भी काफी ज्यादा अद्भुत तरीके से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सूर्य कुमार यादव स्पिनर्स के साथ-साथ फास्ट बोलर्स की भी जमकर खातिरदारी कर रहे हैं. वीडियो में इशान किशन भी दिखाई दे रहे हैं जिनका बल्ला भी मैच में खामोश था.
View this post on Instagram
सूर्य कुमार के फैंस ख़ुशी में हो रहे हैं बावले
ध्यान देने वाली बात यह है की मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्य कुमार यादव का बल्ला पिछले कई मैचों से अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहा है. जिसकी वजह क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा आत्म विश्वास और तकनिकी कमी बताई जा रही है. आप सभी को याद ही होगा हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई एक दिवसीय श्रृंखला में सूर्य कुमार यादव का बल्ला पूरी तरीके से खामोश था, ऑर्बिट तीनों मैचों में डगआउट हुए थे. जिसके बाद उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे. परन्तु सूर्य कुमार यादव के इस नेट प्रैक्टिस वाले वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस में एक बार फिर से उत्साह जाग गया है. लोग इस वीडियो को देखकर उनकी तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएँ दिखा रहे हैं.