आईपीएल 2023 का सीजन काफी ज्यादा रोमांस से भरा हुआ जा रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट का एक और रोमांचक मुकाबला 5 अप्रैल बुधवार को शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और संजू सेमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच ओडिशा में स्थित वर्षा परा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया.
वहीँ दूसरी और पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर राजस्थान रॉयल्स टीम के सामने 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इतने विशाल स्कोर को खड़ा करने में सबसे बड़ा हाथ पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन का रहा है.
शिखर धवन ने खेली कप्तानी की पारी
राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग से कप्तान धवन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक अद्भुत कप्तानी पारी खेली. शिखर धवन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की अविश्वसनीय नाबाद पारी खेली. साथ ही साथ हम आपको यह बता दे की शिखर धवन ने अपनी इस पारी में एक-दो नहीं बल्कि 9 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के लगाये. राजस्थान रॉयल टीम का कोई भी गेंदबाज शिखर धवन को आउट करने में कामयाब साबित नहीं हो पाया. कप्तान शिखर का साथ देते हुए टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह मैं 7 रनों की लाजवाब अर्धशतक यह पारी खेती और अपने टीम के स्कोर में काफी ज्यादा इजाफा किया.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन.