इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16 में सीजन का आगाज हो चुका है। जहां आज आईपीएल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा हैं।
आईपीएल 2023 के इस शुरुआती मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैप्टन कूल यानी कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के तीसरे ओवर में ही मात्र 14 रन के निजी स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा। दरअसल, सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ड्वेन कौन्वे(1) रन को गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। और अपनी टीम को पहला विकेट दिलवाया।
वही इस पिक्चर के साथ गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया जिससे बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए हैं। आइए जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड ?
View this post on Instagram
मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया है यह रिकार्ड दर्ज
दरअसल, सीएसके और जीटी के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले गुजरात टाइटंस के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ड्वेन कौन में को बोल्ड करके किया है।