विश्व की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट लीग आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने में अब मात्र 3 दिन का ही समय बाकी है। क्योंकि इस टूर्नामेंट का शुरुआत इस महीने की 31 तारीख यानी कि 31 मार्च से होगी।
जहां इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत वर्ष चैंपियन यानी कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और आईपीएल के दूसरे सबसे सफल टीम यानी कि महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांच से भरा रहेगा। वही इस सीजन के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कैसे हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी क्रम
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कौन्वें करते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों अपने खिलाड़ियों ने पिछले सीजन यानी कि 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन किए थे।
वही सीएसके के लिए नंबर 3 पर ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। मोईन अली ने पिछले सीजन अपने शानदार आलराउडर प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा प्रसन्न किया था। ऐसे में सीएसके के लिए नंबर तीन पर मोईन अली की बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा सीएसके के लिए नंबर 4 पर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स, नंबर पांच पर शिवम दुबे वह नंबर 6 पर अनुभवी स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे वहीं इन सबके अलावा नंबर 7 पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी की बात करें, तो इनमें सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज दीपक चाहर का आता है। इनके अलावा अन्य तेज गेंदबाज ने तुषार पांडे और मुकेश चौधरी गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। इनके स्पिनर गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज महेश तीक्ष्णा का नाम है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभवत प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी।