जैसा की दोस्तों वर्तमान समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलती हुई नजर आ रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होते हुए नजर आ रही है।
लगातार दोनों मैचों में शून्य पर पवेलियन लौटे सूर्यकुमार यादव
पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 0 रन बनाकर पैवेलियन का रास्ता नाप लिया थे, ऐसा ही कुछ दूसरे मुकाबले में भी हुआ। मिचेल स्टार्क की गेंद पर सूर्यकुमार यादव लाबुस्चगने के हाथों में कैच थमा बैठे हैं। वही आपको बता दे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2 चौकों की मदद से 13 रनों की पारी खेलते हैं। वही शुभ्मन गिल 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यूके), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा