भारतीय टीम कि स्टार महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा को आज कौन नहीं जानता है, शेफाली वर्मा आए दिन अपने शानदार खेल की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है। शेफाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है।
डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हो गई थी – शेफाली वर्मा
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली का जन्म 28 फरवरी 2004 को हरियाणा में हुआ था। मात्र 15 वर्ष की अवस्था में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था हालांकी अपने डेब्यू मैच में ही यह 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गई।
शेफाली वर्मा को भारत की ओर से सबसे कम उम्र में खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला है क्योंकि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कि शुरुआत 15 वर्ष 239 दिन में की थी। वहीं इससे पहले यह कारनामा गार्गी बनर्जी के नाम है। क्योंकि इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 14 वर्ष 165 दिन में की थी।
सचिन तेंदुलकर को मानती हैं अपना इंप्रेशन
हालांकि भारत की ओर से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी नाम है। सचिन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू 16 वर्ष 6 माह और 23 दिन के उम्र में की थी।
शेफाली वर्मा ने कुछ समय पहले ही अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास बना दिया है। वही हरफनमौला बल्लेबाज शेफाली वर्मा इंप्रेशन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है, क्योंकि इन्हीं को देखकर इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।