IND vs AUS: चौथे मैच में हुई रिकार्ड्स की बारिश, एक के बाद एक बने 40 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, टूटे कई रिकार्ड्स- जाने

IND vs AUS

IND vs AUS: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं चार मैचों के बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की समाप्ति हो चुकी है। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। वहीं इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी वनडे लाइव मुकाबला ड्रा रहा, इसके बावजूद भी इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कई रिकॉर्ड बनाए हैं आइए उन रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

1. भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

167 – कपिल देव
140 – जहीर खान
125 – जवागल श्रीनाथ
117 – मोहम्मद शमी*
98 – जसप्रीत बुमराह
84 – ईशांत शर्मा
77 – अजीत आगरकर

2. बतौर ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्ध शतक लगाने वाले बल्लेबाज

10 – मैथ्यू हेडन
08 – उस्मान ख्वाजा*
08 – डेविड वार्नर
07 – माइकल स्लेटर

3. ऑस्ट्रेलिया के लिए एशिया में सबसे अधिक शतक

6 – एलन बॉर्डर
5 – रिकी पोंटिंग
5 – स्टीवन स्मिथ
4 – माइकल क्लार्क
4 – एडम गिलक्रिस्ट
4 – मैथ्यू हेडन
4 – माइकल हसी
4 – डेमियन मार्टिन
4 – उस्मान ख्वाजा

4. टेस्ट में जडेजा द्वारा सबसे ज्यादा आउट किए जाने वाले खिलाड़ी

8 – एंजेलो मैथ्यूज
7 – मोईन अली
7 – एलिस्टेयर कुक
7 – पैट कमिंस
7 – स्टीवन स्मिथ

5. भारतीय सरजमीं पर सबसे अधिक 5 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन -26
अनिल कुंबले -25
हरभजन सिंह -18
कपिल देव -11
रविंद्र जडेजा – 10

6. वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे अधिक 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

जेम्स एडरसन – 32
रविचंद्रन अश्विन -32
नाथन लियोन – 23
स्टुअर्ट ब्रॉड – 19
शाकिब अल हसन -19

7. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
नाथन लायन – 113
रविचंद्रन अश्विन – 113
अनिल कुंबले – 111
हरभजन सिंह – 95
रवींद्र जडेजा – 85

8. कैमरन ग्रीन में लगाया अपना पहला टेस्ट शतक, और वे ऐसा करने वाले 140वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं

9. भारतीय सरजमीं पर सबसे अधिक 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है, उन्होंने 26 बार लिए हैं।

10. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई लोवर आर्डर द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी

जेसन गिलेस्पी-स्टीव वॉ: कोलकाता में 133, 2001
इयान हीली-गेविन रॉबर्टसन: चेन्नई में 96, 1998
नाथन लायन-टॉड मर्फी: अहमदाबाद में 70, 2023

11. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा भारतीय सरजमीं पर सर्वोच्च स्कोर।

डीन जोन्स – चेन्नई में 210, 1986
मैथ्यू हेडन – चेन्नई में 203, 2001
उस्मान ख्वाजा – अहमदाबाद में 180, 2023

12. 20- भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी जोड़ी द्वारा सर्वोच्च साझेदारी

एलन बॉर्डर-किम ह्यूजेस: 222 बनाम भारत, चेन्नई, 1979
नील हार्वे-नॉर्म ओ’नील: 207 बनाम भारत मुंबई (बीएस), 1960
उस्मान ख्वाजा-कैमरन ग्रीन: 208 बनाम भारत, अहमदाबाद, 2023

13. शुभमन गिल एक कैलेंडर ईयर में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं।

14. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड नाथ लायन के नाम पर है उन्होंने कुल 114 विकेट लिए हैं तथा दूसरे स्थान पर 113 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन स्थित है।

15. चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे किए हैं और अब उनके नाम इस टूर्नामेंट में 2033 रन दर्ज हो गए हैं।

16. घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली ने पूरे किए अपने 4000 रन, अब तक उनके नाम कुल 4017 रन है।

17. 27- रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 17000 रन और अब उनके नाम 17014 रन दर्ज हैं, रोहित शर्मा से पहले यह खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं।

Sachin Tendulkar – 34357
Virat Kohli – 25106
Rahul Dravid – 24064
Sourav Ganguly – 18433
MS Dhoni – 17092
Rohit Sharma – 17014

18. अंतिम चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रंखला
2016/17, भारत: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
2018/19, ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
2020/21, ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
2022/23, भारत: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की

19. 2011 के बाद से भारत में इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज
2013: रविचंद्रन अश्विन (29 विकेट, 20 रन)
2017: आर जडेजा (25 विकेट, 127 रन)
2023: रविचंद्रन अश्विन (25 विकेट, 86 रन) और आर जडेजा (22 विकेट, 135 रन)।

20. नाथन लायन भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं उनके नाम पर कुल 56 विकेट दर्ज हैं।

21. छठे विकेट के लिए विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई यह भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 6वे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

रविंद्र जडेजा-ऋषभ पंत: 204 सिडनी, 2019

चेतेश्वर पुजारा-रिद्धिमान साहा: 199 रांची, 2017

22. विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है, इसके पहले उन्होंने सबसे बेहतर व्यक्तिगत स्कोर 2014 में 169 रनों बनाया था।

23. 2018 के बाद से भारत में 22 टेस्ट में केवल दूसरी बार या मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है दूसरा कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top