भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने कल मिताली पारुलकर के साथ शादी रचा ली है। हम आपको बता दें की शार्दुल ने शादी मुंबई शहर में की है। हम आपको बता दें की इस शादी के समारोह में काई दिगज और नामी हस्तियां शामिल हुई थी और साथ ही दीपक चाहर की बहन भी पार्टी में दिखी। इसके साथ ही साथ मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य कोच अभिषेक नायर और कई अन्य खिलाड़ी भी शादी समारोह का हिस्सा थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी ऋतिका, धनश्री और श्रेयस अय्यर भी इस शादी समारोह का हिस्सा थे।
सगाई के डेढ़ साल बाद की शादी
सूत्रों के मुताबिक यह खबर सामने आई है कि शार्दुल ठाकुर और मिताली पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ही शादी करने वाले थे, लेकिन उन्होने अपने इस फैसले को बदल दिया। हम आपको बता दें की दोनों काफी लम्बे समय से रिश्ते में थे। दोनों ने 2021 में सगाई की थी और उसके करीब डेढ़ साल बाद दोनो ने शादी रचाई है। अभी शादी के बाद शार्दुल ठाकुर आईपीएल के मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
प्रोफेशन से बिजनेस वूमेन है मिताली
हम आपको यह बता दे की मिताली पेशे से एक बिजनेस वुमन है। मिताली ने अपनी मेहनत और लगान के करण ‘द बेक’ कंपनी की स्थापना की जो कि मुंबई के ठाणे में स्थित है। sal 2020 में मिताली नाम ‘ऑल द जैज़ लक्ज़री बेक’ कंपनी भी खोल दी। मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा है कि शार्दुल ठाकुर और मिताली गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले लेकिन क्रिकेट से फुर्सत न मिलने का कारण शार्दुल ने यह प्लान कैंसिल कर दिया और महाराष्ट्र में ही शादी कर ली।