इन दिनों न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की खेली जा रही है जहां इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला इस समय वेलिंगटन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी केवल 209 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
हालांकि इसके बाद इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड टीम को फॉलो आन दे दिया। जिसे तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए थे। इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन और हेनरी निकोलस नाबाद रहे।
जो रूट का एक वीडियो हो रहा है वायरल
वही इस समय इस मैच के दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट की शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी अनोखी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।
Latham is dismissed ☝️
Joe Root has been watching too much of Stuart Broad with that celebrappeal 😍
England with a great start after the tea interval…#NZvENG pic.twitter.com/6dVCYURLSl
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 26, 2023
जो रूट की हैरतअंगेज गेंदबाजी
दरअसल, पारी के 53वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम को इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जो रूट अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी ज्यादा परेशान कर रहे थे जिससे परेशान होकर टॉम लैथम ने ओवर की पांचवी गेंद को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन जो रूठने वह गेंद तेज डालती जिससे गेंद सीधे उनकी पैड पर जा लगा और उन्हें अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया।