पुरुष आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन बीते साल 23 दिसंबर को आयोजित किया गया था जिसमें कई खिलाड़ियों पर जबरदस्त बोली लगी, परंतु हाल ही में बीते सोमवार को महिला आईपीएल के मिनी ऑक्शन में महिला खिलाड़ियों पर बोली लगी।
महिला आईपीएल के इस ऑक्शन में सबसे अधिक बोली भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर लगी। जिन्हें किंग कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपए कि बड़ी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया। आइए जानते हैं विराट कोहली और स्मृति मंधाना के बीच के कनेक्शन के बारे में।
एक जैसा ही है दोनों का जर्सी नंबर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं भारत के लिए और फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी के लिए उनका जर्सी नंबर 18 है। और ठीक इसी तरह ही भारतीय हरफनमौला ओपनर खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी इस साल आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी। वहीं इनके जर्सी नंबर की बात करें तो इनका भी जर्सी नंबर 18 है।
इस बार खिताब जीत सकती है आरसीबी की टीम
दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने कई सालों तक आरसीबी की कप्तानी की हालांकि उन्होंने अपनी कप्तानी में आरसीबी टीम को एक भी फाइनल नहीं जीता सकें। लेकिन इस बार यह माना जा रहा है कि इस बार आरसीबी महिला कप्तान स्मृति मंधाना अपनी कप्तानी में आरसीबी को आईपीएल इतिहास का पहला ट्रॉफी जिताएंगीं। ऐसे में इस बार सभी की नजरें स्मृति मंधाना और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर रहेगी।
महिला आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपए खर्च करके स्मृति मंधाना को अपनी टीम में शामिल किया है इसके अलावा ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी और भारतीय खिलाड़ी रेणुका ठाकुर को भी आरसीबी टीम ने काफी बड़ी राशि खर्च की है।