भारतीय टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को आज किसी परिचय कि आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में और लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली है। जिस तरह रविंद्र जडेजा मैदानों पर अपनी खौफनाक बल्लेबाजी करते हैं ठीक उसी प्रकार वह अपने पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा आक्रमक रवैया रखते हैं।
पुलिस ने रविंद्र जडेजा को दी थी वार्निंग
दरअसल, हम आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा कि काफी ज्यादा गोलियां चली थी जिसकी वजह से पुलिस को वहां आना पड़ा और उन्हें ऐसा करने से मना किया। दरअसल, हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जिसकी वजह से उनके यहां शादियों में काफी ज्यादा गोलियां चलती है जो कि उनके लिए काफी आम बात है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को क्रिकेट में काफी ज्यादा रुचि थी जिसकी वजह से वह किसी अन्य चीजों पर अपना ध्यान नहीं देते थे। लेकिन उनके घर वालों को उनके साथियों की काफी चिंता थी जिसकी वजह से वह आए दिन उनको शादी के लिए फोर्स करते थे।
यहां पर हुई थी इन दोनों की मुलाकात
लेकिन रविंद्र जडेजा अपने परिवार वालों को मना कर देते थे हालांकि इन सबके बाद रविंद्र जडेजा की मुलाकात उनकी बहन की एक फ्रेंड रिबावा से एक पार्टी में हुई, जहां पर रविंद्र जडेजा को उनको देखते ही पहली नजर में उनसे प्यार हो गया, जिसके बाद इन दोनों ने एक-दूसरे से कॉल पर बातें करने लगे और कुछ समय बाद इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
और मुलाकात के 3 महीने बाद ही इन दोनों ने एक दूसरे से सगाई कर ली। इसके बाद इन दोनों ने साल 2006 में शादी की ली। हालांकि शादी के 1 साल बाद ही रविंद्र जडेजा और रिबावा एक बेटी के मम्मी पापा बन गए उनकी बेटी का नाम निध्याना है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, रविंद्र जडेजा की पत्नी रिबावा के पिता एक बिजनेसमैन और उनकी माता रेलवे के एक अकाउंट डिपार्टमेंट में है। वहीं रिबावा इस समय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हैं।