वर्तमान समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला खेलती हुई नजर आ रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं। हालांकि इनका या फैसला पूर्ण रूप से व्यर्थ साबित हुआ।
पहले दिन के पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 177 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा बैठे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक रनों की पारी खेले। मैच समाप्त होने के बाद इन्होंने बताया कि आज तक मैंने विराट कोहली से बहुत कुछ सीखा आइए जानते हैं इन्होंने क्या कहा।
मार्नस लाबुशेन ने कही ये बात
मार्नश लाबुशेन ने पहले दिन का खेल खत्म होने बाद SEN Cricket से बात करते हुए कहा कि
“उन्होंने आज अपनी 49 रनों की पारी के दौरान जो कुछ शॉट खेले उसमें कुछ उन्होंने कोहली को खेलते देखकर सीखे हैं और आपको यह देखकर अच्छा लगता है कि जब कोहली ने भी उन शॉट को देखने के बाद मेरी तारीफ की।”
जानिए क्या है वर्तमान स्कोर
जैसे कि आपको बता दें भारतीय टीम ने 280+ रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस लेख को लिखने तक रविंद्र जडेजा 8 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी पर है। वहीं दूसरी तरफ जडेजा का साथ देने के लिए अक्षर पटेल 22 रनों के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।