भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय टीम के लिए एक उभरते सितारे हैं। रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए अभी तक अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रसन्न किया है। वही इस समय वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।
जम्मू कश्मीर के रहने वाले उमरान आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे अधिक गेंद हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में की थी जहां पर उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटा की गेंद डाली थी
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी हरा देगा उमरान मलिक को
और आशा है कि वह आगे भी इससे अच्छी और तेज रफ्तार से गेंद देखने की कोशिश करेंगे। वहीं इन दिनों पाकिस्तान टीम का एक उभरता हुआ तेज गेंदबाज जमां खान ने भारतीय टीम के रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान को लेकर अपना एक बयान दिया है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, भारत कि ही तरह पाकिस्तान में भी पीसीएल नाम का एक क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाता है जिसमें हर देश के खिलाड़ी भाग लेते हैं केवल भारतीय खिलाड़ियों को छोड़कर वहीं इनमें से एक पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर अपनी तुलना तेज गेंदबाज मलिक से करता रहता है।
Umran Malik comes into the attack and Michael Bracewell is bowled for 8 runs.
A beauty of a delivery from Umran 💥
Live – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/nfCaYVch4b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दिया बयान
वहीं हाल ही में इस तेज गेंदबाज ने उमरान मलिक को लेकर कहा कि वह हाल ही में आगाज होने वाले पाकिस्तानी सुपर लीग यानी कि पीसीएल में जो कि 13 फरवरी से आरंभ हो रहा है उसमें उमरान मलिक को हरा देगा। दरअसल, एक बयान में जमा खान ने कहा, मैं पाकिस्तान सुपर लीग के इस संस्करण में उमरान मलिक के सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ दूंगा।”
आपको बता दें कि, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ज़मां खान ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है। वहीं उन्होंने लिस्ट ए में कुल 7 और 30 टी20 मैचों में खेला हैं। वहीं दूसरी ओर, भारतीय तेज गेंदबाज उमरान ने भारत के लिए वनडे और टी20 दोनों दोनों ही फॉर्मेट में अपना इंटरव्यू कर चुके हैं।