जैसा कि दोस्तों 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बार्डर गवास्कर सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि इन दिनों हरभजन सिंह ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया को जारी किए हैं। आइए जानें हरभजन सिंह ने क्या कहा,
हरभजन सिंह के अनुसार यह खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के ओपनर
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के के लिए कौन खिलाड़ी मैदान पर उतर जाएगा इस विषय पर हरभजन सिंह का कहना है कि,
”ओपनिंग पार्टनरशिप सबसे जरूरी है। सीरीज कोई भी हो टीम के ओपनर्स ही टोन सेट करते हैं। हरभजन ने कहा, ‘मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग करनी चाहिए।
गिल जिस फॉर्म में हैं, वो अलग ही लेवल है। केएल राहुल भी टॉप के खिलाड़ी हैं, लेकिन 2022 में उनके आंकड़े इतने अच्छे नहीं रहे हैं, फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट हो। जब कि गिल अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।”
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।