जैसा कि दोस्तों हाल ही में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को समाप्त किया। 2023 के सीजन में भारतीय टीम को अक्टूबर के महीने में टी-20 विश्व कप खेलना है। इस बार का विश्व कप भारतीय टीम को अवश्य जितना पड़ेगा। जिसके लिए टीम के चयनकर्ता नए नए खिलाड़ियों को मौका देकर आजमा रहे हैं। इसी के साथ टीम ने विश्व कप से पहले एक संभावित प्लेइंग इलेवन बना ली है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अभी तक प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान बनाने में कामयाब नही हुए हैं। आइए इस लेख में दोनों प्रकार के खिलाड़ियों की बात करते हैं।
यह सेलेक्ट किए गए खिलाड़ी
जैसा कि दोस्तों भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभ्मन करते हुए नजर आएंगे। शुभ्मन गिल न्यूजीलैंड खिलाफ शानदार पारी के बदौलत टीम में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। वहीं तीसरे नंबर पर किंग कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली के बाद के एल राहुल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनके बाद भारतीय टीम के सुपर स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आएंगे। तेज गेंदबाज के रूप मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज का भी जगह पक्का माना जा रहा है।
इन खिलाड़ियों को लेकर है हिचकिचाहट
जैसे कि दोस्तों आपको बता दें चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में। वहीं तेज गेंदबाज में इमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर है।
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर/ दीपक चाहर, शमी/प्रसिद्ध कृष्णा/उमरान मलिक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव/युजवेंद्र चहल