9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला आयोजित होनी है। वहीं इस श्रृंखला से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया है इस बयान में वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और किंग विराट कोहली को इग्नोर कर इस खिलाड़ी को माना अपना हीरों।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट इतिहास में कुल 100 शतक लगाए हैं वही उनके बाद दूसरे नंबर पर रन मशीन विराट कोहली 74 शतकों के साथ स्थित है, परंतु इसके बावजूद भी सुनील गावस्कर ने इन्हें नज़र अंदाज़ कर दिया। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी।
गावस्कर का यह बयान वायरल
दरअसल, सुनील गावस्कर ने जिस खिलाड़ी को सबसे बड़ा खिलाड़ी माना है वह कोई और नहीं बल्कि लक्ष्य सिन्हा सुनील गावस्कर ने उनको लेकर कहा,
‘लक्ष्य सेन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की और इसका शीर्षक था, ‘प्रकाश पादुकोण के बाद मेरे नए बैडमिंटन हीरो लक्ष्य सेन।’
लिटिल गावास्कर यानी कि सुनील गावस्कर कई बार मैच के दौरान पादुकोण की प्रशंसा करते हुए नजर आते हैं। हालांकि एक बार सुनील गावस्कर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से मिलने बेंगलुरु पहुंचे जहां पर उन्हें देख कर लक्ष्य सेन को खुद पर विश्वास नहीं हो रहा था।
इसके बाद पीपीबीए के निदेशक और मुख्य कोच विमल कुमार ने पीटीआई को अपना बयान देते हुए कहा,
‘सुनील गावस्कर की बेंगलुरू में एक बैठक थी और सुनील गावस्कर ने अकादमी के युवा उभरते हुए बच्चों से मिलने का फैसला किया। बैडमिंटन और क्रिकेट सुनील गावस्कर के दो पसंदीदा खेल हैं। वह हमारे साथ यहां करीब एक घंटे तक रहे।’
आपको बता दें कि, लक्ष्य सेन साल 2022 में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल रहे। हालांकि इसके बाद लक्ष्य सेन ने कहा कि वह भी उन्हें देखकर हैरान हो गए थे। सेन ने पीटीआई से कहा,
‘इतने बड़े खिलाड़ी से इस तरह की चीजें सुनकर काफी अच्छा महसूस होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी काफी हैरान हो गया था।’