इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों कि टि20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी कि 29 जनवरी रविवार को लखनऊ में खेला गया जहां पर न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड कि टीम ने 20 ओवर में केवल 99 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की।
दूसरे टी-20 मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी करने को कहा। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पिच को अच्छी तरह से पढ़ते हुए अपने प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिनर गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में पुरे 20 ओवर में से 13 ओवर केवल अपने स्पिनर गेंदबाजों से फेंकवाया। इस मुकाबले में शिवम मावी को छोड़ सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। वहीं इनके अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए।
फैंसों ने हार्दिक पांड्या पर लगाया आरोप
हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में भले ही भारतीय टीम ने इस मुकाबले को जीत गई, परंतु इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के कप्तानी को लेकर फैंस काफी ज्यादा नाखुश नजर आए। दरअसल, भारतीय टीम के फैंस उन्हें हार्दिक पांड्या पर आरोप लगाया है कि वह इस मुकाबले में स्वयं अपने 4 ओवर के स्पेल को पूरा कर लिए लेकिन अन्य किसी भी गेंदबाज को मौका नहीं दिया।
A turning track, Umran replaced by Chahal, bowls a wicket maiden, and bowls only 2 overs. Pandya completes his quota, gives 4 fill overs to part time bowler Deepak Hooda. Ridiculous by Hardik Oandya. #INDVsNZT20
— Indianguts (@Indianguts) January 29, 2023
Santner vs arshdeep 20th over
Expectation vs reality#INDVsNZT20 #AakashVani pic.twitter.com/3mu7SeDa8t— Sartaj Bhat (@SartajBhat_KmR) January 29, 2023
Aww team ki century puri hone hi wali thi 🤣🤣🤣 #INDVsNZT20 #T20Cricket #T20I pic.twitter.com/s8HkGhiT4F
— TANNU (@julie5__) January 29, 2023
Wow #ArshdeepSingh has not bowled a single no ball today. #justsaying #INDVsNZT20
— samridh agarwal (@scorp_samridh) January 29, 2023