“हार्दिक पंड्या को पहला ओवर डालने की क्या जरूरत है?” भारत के पहला टी20 हारते ही भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी जमकर लगाई फटकार

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को 21 रन से मिली शर्मनाक हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या के शुरुआती ओवर करने को दिक्कत बताया है। दरअसल, हम आपको बता दें कि,

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पारी की शुरुआत का पहला वन टाइम लेकर आते हैं, हालांकि ज्यादातर मौके पर तो वह सफल हो जाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में वह पूरी तरह से फ्लाप रहे और काफी महंगे भी साबित हुए। वहीं इसके बाद से उनसे लगातार सवाल पूछा जा रहा है, इन सब में एक नाम आकाश चोपड़ा का भी है।

हार्दिक पांड्या को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि,

‘हमने सोचा कि फिन एलेन चलने वाला विकेट था, कि आप उसे आसानी से आउट कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या पहला ओवर क्यों फेंक रहे थे? मुझे लगता है कि अर्शदीप को पहला ओवर फेंकना चाहिए था।’

उन्होंने आगे कहा,

‘एलेन ने पहले ओवर में तीन चौके लगाए। जब आप तीन चौके लगाते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाता है। फिर आप किसी से डरते नहीं हैं और आप कहते हैं कि आप हिट करेंगे। अर्शदीप उस अच्छी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, वह कहानी का दूसरा हिस्सा है।’

आकाश चोपड़ा ने वाशिंगटन सुंदर कि की तारीफ

आकाश चोपड़ा ने ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए उनके बारे में कहा,

‘उसके बाद, जिस तरह से गेंदबाजी घुमाई गई। कप्तान ने शिवम मावी को बहुत देर से गेंदबाजी दी। मुझे पता है कि गेंद थोड़ी टर्न हो रही थी, लेकिन उन्हें थोड़ा पहले लाया जा सकता था। हार्दिक ने 33 रन देकर तीन ओवर फेंके। वाशिंगटन (सुंदर) बिल्कुल सही थे। वाशी सुंदर वास्तव में एक वास्तविक ऑलराउंडर हैं।’

पहला मैच हारा भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला t20 मैच कल रांची के स्टेडियम में खेला गया जहां पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 176 रन बनाए। न्यूजीलैंड द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 155 रन ही बना सकी और उसे 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top