IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोकते ही भावुक हो गए कप्तान रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में बैठक विराट कोहली ने लगाए ठुमके, video viral

IND vs NZ

IND vs NZ: इंदौर में स्थित होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो उनकी टीम के लिए अच्छा सबित नहीं हुआ। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में लम्बे समय की खामोशी के बाद एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने विस्फ़ोटक बैटिंग से दहाड़ लगाई है।

लंबे इंतजार के बाद हिटमैन ने ठोका शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा था। खासकर पिछले साल हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा आपने खराब फॉर्म से जुझते हुए दिखे थे। लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने नए साल की शुरुआत के साथ अपने पुराने उसी खतरनाक अंदाज में वापसी कर ली है। इंदौर में चल रहे न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरा वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा 83 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। इसके अलावा हम आपको यह खास तौर पर बता दे की रोहित शर्मा के बल्ले से 509 दिनों के खराब 100 रन से ज्यादा रन निकलते हुए देखने को मिला है।कप्तान रोहित शर्मा की परी देख झूम उठे Virat और SKY

image

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतक बनाने के बाद एक अलग अंदाज में जश्न मनाया। शतक बनाने का द्रोही शर्मा थोडे भावुक दिख रहे थे और ऐसा हो भी क्यों ना, आखिरीकार लम्बे अरसे के बाद रोहित शर्मा का बल्ला बड़ी पर खेलने के लिए खुला है।

No description available.

ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव रोहित शर्मा के शतक को देखने के बाद झूमते हुए नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुरखियां बटोर रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो आइए देखते हैं ये पूरा वीडियो……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top