भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के निवासी हैं शमी काफी गरीब घराने से ताल्लुक रखते थे, लेकिन आज इनके पास काफी ज्यादा धन संपत्ति है।
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज भारतीय टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इन्होंने कई बार अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को हारी हुई मैंच जताई है। लेकिन आज हम इनके क्रिकेट करियर की नहीं बल्कि निजी जीवन के बारे में बात करने जा रहे हैं।
काफी गरीब घर के थें अहमद शमी
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म 9 सितंबर 1990 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम नाम तौसीफ अली तथा इनकी माता का नाम अंजुम आरा है।
वर्तमान समय में अनुभवी तेज गेंदबाज शमी भारतीय टीम के लिए ODI और T20I दोनों फॉर्मेट में खेलते हैं। वह दोनों प्रारूपों में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन ये जितना वनडे फॉर्मेट में सफल हुए हैं उतना टी20 फॉर्मेट में नहीं हुए हैं।
मोहम्मद शमी की शादीशुदा जिंदगी
वहीं इनके मैरिज लाइफ के बात करें, तो इन्होंने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया। वही हसीन जहां के पहले पति शेख सैफुद्दीन थे।
तेज गेंदबाज शमी और हसीन जहां की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं चल चल सकी, क्योंकि हसीन जहां पहले से ही तलाकशुदा थी। वहीं इसके बाद हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के ऊपर कई आरोप लगा दिए थे। जिसके बाद से यह दोनों अलग रहने लगे। मोहम्मद अपनी मां के साथ रहते हैं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है। जिसका नाम आयरा है।