भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 11:30 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा द्वारा लिए गए इस फैसले को भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने अच्छा किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 34.3 ओवर में केवल और केवल 108 रनों के शर्मनाक स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ कुछ भी नहीं कर पाए और ताश के पत्तीयों की तरह बिखर गए।
आग बनकर बरसे भारतीय टीम के गेंदबाज
टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमन्त्रित किया। पहले बैटिंग करनी होती है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मोहम्मद शमी ने स्टार्टिंग से ही दबाव में डाल दिया। आपको बता दें की न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने केवल 15 रन के निजी स्कोर पर अपनी टीम के 5 अहम बल्लेबाज के विकेट खो दिए थे। न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से अगर किसी ने बड़ी पारी खेल तो वे थे ग्लेन फिलिप्स जिनहोने 36 रनो की पारी खेली। उनके बाद माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन और मिचेल सेंटनर ने 27 रन की पारी खेली।
इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक भारतीय क्रिकेट टीम के तूफान के आगे टिक नहीं पाया। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी कराते हुए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने अपने नाम किए। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में केवल 18 रन देकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।