IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां पर इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर कुटा।
खासतौर से न्यूजीलैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल ने तो भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थीं। परंतु न्यूजीलैंड टीम आखिरकार 337 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई। हालांकि भारतीय टीम को भले ही इस मैच में जीत मिली लेकिन आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले उसकी बड़ी पोल खुल गई।
शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक
इस मैच भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए शानदार 208 रन बनाए। वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। वहीं गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं। उनकी शानदार 208 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया। उनके बाद इस मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए कुल 34 रन बनाए।
आखरी ओवर में भारतीय टीम की खराब प्रदर्शन
249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन उसके भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में खराब गेंदबाजी करते हुए खूब रन लुटाए। वहीं माइकल ब्रैसवेल को तो आउट करने में कामयाबी अंतिम ओवर में जाकर मिली। अगर ब्रैसवेल टिके रहते तो भारतीय टीम इस मैच को हार जाता। जहां पर भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के 6 विकेट 131 रन तक झटक लिए थे। लेकिन इसके बाद आखिर के 3 विकेट लेने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारत को इसी साल के अंत में अपनी ही मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में अगर यही हाल रहा तो काफी मुश्किलें हो सकती हैं।
हार्दिक पांड्या हुए सबसे मांहगे साबित
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 7 ओवर गेंदबाजी की स्पेल में 70 रन लुटा दिए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर रहें जिन्होंने 7.4 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए लेकिन वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसमें सबसे खास बात यह है कि शार्दुल ने ही माइकल ब्रैसवेल को lbw आउट किया। ब्रैसवेल अगर जमे रहते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।
ब्रेसवेल और मोहम्मद सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच में माइकल ब्रैसवेल ने गजब की पारी खेली अगर वह अंतिम गेंद तक जमे रहते तो टीम इंडिया के हाथ से मैच फिसल सकता था। ब्रैसवेल 140 रन बनाकर आउट हुए न्यूजीलैंड का दसवां विकेट ब्रैसवेल के रूप में 50 मोबाइल में शार्दुल ठाकुर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर आउट किया। जिसके बाद उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन अंपायर का फैसला नहीं पलट पाए। उन्होंने अपनी पारी में 78 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्के जड़े। उनके अलावा सैंटनर ने 45 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 57 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए पेसर मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट और मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला