IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 जनवरी यानी कि कल से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। हम आपको यह बता दे की दोनों टीम इस समय काफी ज्यादा शानदार फॉर्म में चल रही है। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में हराकर सीरीज जीता है, तो वही दूसरी तरफ भारत ने श्रीलंका को अपने घर में क्लीन स्वीप कर दिया है। जिसे देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच होने वाली दोनों सीरीज काफी ज्यादा रोमांचक होगी।
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों के बीच मैच का शेड्यूल
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी 18 जनवरी से हो रहा है। जिसका पहला मैच कल यानि कि बुधवार को हैदराबाद में स्थिति राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वही अगर दूसरे मैच की बात करें तो दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। आखिर में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में स्थित होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के खत्म होते ही दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल जाएगी। जिसका पहला मैं 27 जनवरी को रांची में होगा और दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। वही इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
घर बैठे कहाँ और कैसे उठा सकते हैं मैच का आनंद
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने वाले वनडे सीरीज और टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण आप अपने घर बैठे देख सकते हैं। और अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो आप इस मैच को अपने मोबाइल में हॉटस्टार ऐप की मदद से लाइव देख सकते हैं। हम आपको एक खास तौर पर बता दे की, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज का समय भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:00 बजे से होगा और टी20 सीरीज का समय शाम 7:00 बजे से होगा।
होने वाले वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड
भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत , हार्दिक पांड्या , वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड क्रिकेट- टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, एच शिप्ली