ये तो आप सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच इस समय 3 मैच की वनडे सीरीज खेल जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी। न्यूज़ीलैंड के इस दौरे पर वह भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। भारत के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम ने पहले ही अपनी टीम का एलान कर दिया है और अब न्यूजीलैंड ने अपनी टी20 टीम का भी एलान कर दिया है। होने वाले इस सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कमान फिर से दूसरे खिलाड़ी के हाथों में सौंटी गई है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम है तैयार
हम आपको बता दें की न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अपने 15 सदस्यों की टीम की घोषणा कर दी है। होने वाले इस टी20 सीरीज की कमान केन विलियमसन के हाथ से छिन ली गई है और उनको इस सीरीज से आराम दिया गया है। केन विलियमसन के जगह मिशेल सेंटिनल कोड न्यूज़ीलैंड टी20 टीम की कप्तानी सौपी गई है। हम आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जनवरी शुक्रवार से खेली जाएगी।
इस शानदार गेंदबाज को नहीं दी गई टीम में जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में केन विलियमसन के साथ-साथ स्टार तेज गेंदबाज टीम सऊदी को भी जगह नहीं दी गई है। हम आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के साथ-साथ टी20 सीरीज से भी बाहर निकाल दिया गया है। इसके साथ-साथ हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में टीम सऊदी को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने की वजह वर्कलोड मैनेजमेंट बताई जा रही है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की पूरी स्क्वाड
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की पूरी स्क्वाड
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.