12 जनवरी गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर अब 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। दोनों टीमों के बीच पहले मैच में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम यानी रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इसका ठीक उल्टा होता दीखा है। इस मैच में इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर में बुरी तरह से ध्वस्त हो गई।
भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट केवल 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पेसर गेंदबाज ने जब विराट कोहली को आउट किया तब वह काफी उत्साहित होकर जश्न मनाने लगा। तभी विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिस्ने गेंदबाज के जश्न पर पानी फेर दिया।
दूसरे वनडे में फ्लॉप साबित हुए विराट कोहली
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच में विराट केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लहीरू कुमा ने दास्विन ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। हम आपको बता दें की, इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम को 216 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा केवल 17 रन बनाकर करुणारत्ने की गेंद पर आउट हो गए।
कोहली को पोलियन भेजने के बाद मनाया इस प्रकार से जश्न
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट के आउट होने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के 25 वर्ष के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लहीरू कुमारा विराट को आउट करने के बाद काफी उत्तेजित हो कर जश्न मनाने लगे।
दूसरी तरफ विराट कोहली जब पवेलियन की या जा रहे तब वे बॉलर की तरफ घुरकर कुछ इस प्रकार का रिएक्शन देते हैं जिसके बाद बॉलर चुप हो जाता है। विराट कोहली की प्रतिक्रिया देने के बाद पवेलियन की तरफ चले जाते हैं। हम आपको बता दे की इस दौरान विराट कोहली ने 9 गेंद का सामना करते हुए केवल 4 रन बनाए थे।