IND vs SL: पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने कुल 17 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी के मैदान पर खेला गया है यह मुकाबला काफी रोमांचक भरा हुआ था। इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान का सुनसान का नेता जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि उनके लिए काफी गलत साबित हुआ।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाकर भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं भारतीय टीम द्वारा मिले 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम केवल 306 रन ही बना सकी। और उसे 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक-दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड बने।

आज के रोमांचक मैच में बने रिकॉर्ड

1.रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर का 47वां में अर्धशतक लगाया है।

2.विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 45 वां अर्धशतक जड़ा है।

शुभमन गिल आज अपने वनडे करियर का 5 वां अर्धशतक लगाया है।

4.रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर में 9500 रन पूरे कर लिए हैं।

5.विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर के 12500 रन पूरे कर लिए हैं।

6.पथुंन निसंका ने आज अपने वनडे करियर का 5 वां अर्धशतक लगाया है।

7.एक टीम के खिलाफ‌ वनडे में सबसे ज्यादा शतक

9 विराट कोहली बनाम विंडीज
9 विराट कोहली बनाम श्रीलंका *
9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका

8. घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक
भारत में 20 विराट कोहली (99 पारी) *
भारत में 20 सचिन तेंदुलकर (160)
14 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका में (69)
ऑस्ट्रेलिया में 14 रिकी पोंटिंग (151)

9. किस टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 300 प्लस रन
28 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
22 भारत बनाम श्रीलंका*
21 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
18 भारत बनाम इंग्लैंड

देखें और बेहतरीन रिकार्ड्स

10.श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए नवा 350 350+ कुल – एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक टीम के लिए सबसे ज्यादा भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा 8 बार के आंकड़े को पार किया है।

11.विराट कोहली के लिए किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन
2264* @61.18 बनाम श्रीलंका
2261 @66.50 बनाम वेस्ट इंडीज
2083 @54.81 बनाम ऑस्ट्रेलिया
1403 @61.00 बनाम दक्षिण अफ्रीका

12.वनडे में रोहित शर्मा के साथ 27 वी 100 प्लस ओपनिंग पार्टनरशिप।

13.कुसल मेंडिस के डेब्यू के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक
27 कुशल मेंडिस*
27 जॉनी बेयरस्टो
25 मोईन अली
24 कगिसो रबाडा

14.भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 163 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 94 मुकाबले जीते हैं तो वहीं श्रीलंकाई टीम 57 मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है हालांकि एक मुकाबला टाई रहा है तो वहीं 11 मुकाबलों में कोई भी नतीजे नहीं निकले हैं।

15.दासुन शनाका ने आज अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया है।

16.विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी ने ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा शतक है।

17.श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने आज अपने वनडे करियर में 1000 रन पूरे किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top