भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज सफलापूर्वक खत्म होने के बाद, अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी। जिसका पहला मैच मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को और भी ज्यादा पुख्ता करना शुरू करेगी। ताकि भारतीय क्रिकेट टीम 10 साल से आईसीसी टूर्नामेंट ट्रॉफी के सुख को अब इस साल खत्म कर सके।
यहा उठा सकते हैं FREE में LIVE मैच का आनंद
10 जनवरी से शुरू हो रहे भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को आप घर बैठे लाइव अपने टेलीविजन पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। जहा आप सभी स्टार स्पोर्ट्स 1 पर इंग्लिश कमेंट्री, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी कमेंट्री, स्टार स्पोर्ट्स 4 पर तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 5 पर तेलुगु में आप इस मैच को लाइव देख सकते हैं। इसके साथ-साथ आप मैच का लाइव कवरेज डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देख सकते हैं।
यदि आप एक मोबाइल यूजर हैं तो आप अपने मोबाइल पर भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए बस आपके मोबाइल में हॉटस्टार ऐप रहना जरूरी है। इस ऐप में आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और बंगाली जैसे अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद उठा सकते हैं। “इसके अलावा हम आपको खास तौर पर यह बता दे की, भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच होने वाला पहला वनडे मैच सुबह 10:00 बजे से नहीं बल्की दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा।”
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का है पलड़ा भारी
अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच हुए एकदिवसीय मैचों के अंकदों को देखे दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मिलकार 162 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। आपको जानकारी होगी कि सभी मैच में से 93 मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं, जबकी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने केवल 57 मैच में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ 11 मैचों का नतीजा कुछ नहीं आ सका।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.