आज यानी की 7 जनवरी शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। अब अगर भारतीय क्रिकेट टीम को याह तीसरा और आखिरी मैच जीत कर सीरीज को अपने नाम करना है तो उसे अपनी गलतियों को सुधारना होगा। खासतौर पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले दो मैचो में फ्लॉप हुई है।
जिसके बाद तीसरे और अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करते हुए देख सकते हैं। आईये जनते है श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच में किस प्रकार की होगी भारतीय क्रिकेट टीम की लाइनअप।
कुछ इस प्रकार होने वाली है इंडियन टीम की लाइनअप
ओपनिंग जोड़ी- श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरती दिख सकती है। तीसरे मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या शुभमन गिल को बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी जगह मौका दे सकते हैं। हम आपको बता दे की ऋतु राज गायकवाड़ इस समय काफी ज्यादा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिस वजह से इशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ इंडियन टीम की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर- श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मध्य क्रम पहले जैसी ही नजर आ सकती है। लेकिन फिर भी हम आपको बता दें की, नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी बैटिंग करने उतर सकते हैं, और उनके बाद नंबर 4 पर सूर्य कुमार यादव, नंबर 5 पर कप्तान हार्दिक पांड्या, नंबर 6प्रति दीपक हुड्डा और नंबर 7 पर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
बॉलिंग ऑर्डर- श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपने बॉलिंग ऑर्डर में थोडे बदलाव के साथ नजर आ सकती है। हम आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी पीछले दो मैचो से फ्लॉप साबित हो रही है। जिसके करण युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 से बाहर करके वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम महावी एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।
कुछ इस प्रकार हो सकती है इंडियन टीम की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी