वाह त्रिपाठी जी! डेब्यू में ही छा गए राहुल त्रिपाठी, बाउंड्री लाइन पर लपका ऐसा अविश्वसनीय कैच, खुला रह गया मुहं- देखें वीडियो

राहुल त्रिपाठी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कप्तान दासुन शानाका के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन इस मुकाबले का पूरा मजमा लूटा डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी ने।

राहुल त्रिपाठी ने लुटी महफ़िल

राहुल त्रिपाठी आज अपने जीवन का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे है। राहुल त्रिपाठी ने अपने पहले मैच में बाउंड्री पर शानदार कैच लपका जिसके बाद उनको भारत के सभी खिलाड़ियों का अभिवादन मिला। दरअसल, श्रीलंकाई पारी के 12 वें ओवर में स्ट्राइक पर सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका थे।

पाथुम निशांका ने अक्षर पटेल के गेंद को मिड-विकेट पर छक्का लगाने के लिए पुल कर दिया। लेकिन राहुल त्रिपाठी दूर से आए और ठीक बाउंड्री के सामने कैच पकड़ लिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर राहुल त्रिपाठी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

कुछ कम नहीं आ सकी अक्षर-सूर्या की अर्धशतकीय पारी

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 16 रन से हराकर सीरीज को अब 1-1 से बराबर कर दिया है। हम आपको बता दे की इंग्लिश मैच टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रनों का विशाल स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम के सामने खड़ा किया। जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। इस दौरान अक्षर पटेल ने 65 रन और सूर्य कुमार यादव ने 51 रनो की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल हुए। इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

दूसरे टी-20 मुकाबले में ऐसा रहा प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका

पथूम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका।

भारत

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top