ICC वनडे विश्व कप 2023 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का नाम आया सामने, जानिए कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम

साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस साल भारतीय टीम को दो अहम टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें एक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और दूसरा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप है। इस साल के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय टीम स्वयं कर रही है। जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।

मीटिंग में बनाई गई योजनाएं

इसी को लेकर रविवार के दिन बीसीसीआई की मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें बोर्ड के अधिकारियों के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण शामिल हुए। जिनसे बोर्ड ने मीटिंग में भारत के वर्तमान और भविष्य के योजनाओं को लेकर चर्चा किया।

इस मीटिंग में बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप से पहले साइन किया है। जो आगामी विश्व कप में भारतीय टीम का सदस्य बन सकते हैं और साथ ही यही खिलाड़ी आगामी वनडे श्रृंखलाओ में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया

बीसीसीआई द्वारा चुने गए इन 20 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी है तथा युवा खिलाड़ियों में ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसंग और वाशिंगटन सुंदर भी शामिल है। जो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा है। वहीं इस दौरान भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में तथा उप कप्तान हार्दिक पांड्या रहेंगे।

इन 20 खिलाड़ियों में सबसे आश्चर्यजनक नाम इमरान मलिक का शामिल है। जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उमरान मलिक को भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से तैयार करना चाहती है कि वर्ल्ड कप में टीम का अहम सदस्य बने सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top