भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल यानि की 3 जनवरी को शाम 7:00 बजे से मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे। होने वाले हैं टी20 सीरीज की कमान स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौपी गई है। सीरीज शुरू होने के पहले हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ब्यान दिया है जिसमें उन्हो ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिसकी कमी उनको इस सीरीज में काफी ज्यादा खलने वाली है।
हार्दिक पंड्या ने इस खिलाड़ी की कमी खलने की कही बात
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में गैरमौजुदगी होने की वजह से भारतीय टीम के संतुलन में काफी ज्यादा प्रभाव आने वाला है। जिसके कारण इंडियन टी20 क्रिकेट के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत के जल्दी से ठीक हो जाने की कामना कर रहे हैं। इस बात का तो आप सभी को ज्ञात होगा कि, ऋषभ पंत जब दिल्ली से देहरादून की तरफ जा रहे तब वह एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उस दुर्घटना से वह बाल- बाल बचे हैं। हम आपको बता दें की, ऋषभ पंत के हाल में थोडे सुधार हो जाने के बाद उनको अब दिल्ली के एक बड़े हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
वह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी है- हार्दिक पांड्या
दुर्घटना की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को काफी ज्यादा गंभीर चोटे आई हैं, जिसकी वजह से वे अब लगभग 6 माहीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टी-20 क्रिकेट के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत का महत्व बताते हुए कहा की, “ऋषभ पंत टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, लेकिन अब सभी को पता है कि अब क्या स्थिति है उनके साथ। हमारी टीम में ऋषभ पंत होते हैं तो टीम का काफी ज्यादा फायदा होता है। अब उनकी गैरमौजुदगी हमारे लिए थोड़ी चिंता का विषय है।
पत्रकार वार्ता के दौरान हार्दिक पंड्या ने आगे कहा की, “ऋषभ के साथ जो हुआ वह काफी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर किसी का भी कोई नियंत्रण नहीं था, और एक टीम के रूप में हम ऋषभ पंत की जल्दी से ठीक हो जाने की दिल से कामना करते हैं। हम सभी की प्रार्थना हमेशा उसके साथ है, और हम उसे जल्दी ही अपने साथ खेलता हुआ देखना चाहते हैं।”