पूरे साल 2022 में क्रिकेट फैन्स को अगर किसी ने अपने लाजवाब परफॉर्मेंस का अपना कायल बनाया है तो वह और कोई नहीं बल्की भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फ़ोटक बल्लेबाज ‘सूर्य कुमार यादव’ है। जिनहोने अपने खतरनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन है केवल सभी को अपना दीवाना ही नहीं बनाया बालकी भारतीय टीम को टी20 के फॉर्मेट पर कई बार हारी बाजी को जितने में मदद भी की है।
सूर्य कुमार यादव के इतने लाजवाब परफॉर्मेंस को देखने के बाद ही, इंडियन टीम के सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 3 जनवरी 2023 से शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनको उपकप्तान के पद पर नियुक्त किया है। उप कप्तान का पद मिलाने के बाद सूर्य कुमार यादव ने अपनी खुशी का एक नमून रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के मैदान पर अपनी शानदार पारी के रूप में दिखाया है।
रणजी के मैदान पर खेली अविश्वसनीय पारी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का बल्ला इन दिनों रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में आग उगल रहा है। कुछ इसी प्रकार की पारी अभी हम सभी ने हाल ही में हुए सौराष्ट्र टीम के खिलाफ देखी है। जहां पर सूर्य ने सौराष्ट्र में खिलाफ बैटिंग करते हुए एक शानदार पारी खेलकर सबको एक बार फिर से अपना दीवाना बना लिया है।
इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने मुंबई टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए केवल 107 गेंदो में 95 रनो की अविश्वसनीय पारी खेली। इस दौरान 1 चौके और 14 छक्कों की मदद से 88 रन तो उन्होने ऐसे ही बना लिये। सूर्यकुमार यादव ने अपने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन तब दिया जब मुंबई टीम काफी ज्यादा मुश्किलों से घीरी थी, और केवल 3 ओवर में अपने 2 अहम विकेट गावा चुकी थी।
पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने दिया निराशाजनक पारी का प्रदर्शन
पहली पारी में सौराष्ट्र मील 29 रन के लक्ष्य का चित्र लेने उतरी मुंबई क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद ही खराब हुई, टीम ने केवल 3 ओवर में अपने 2 अहम बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल के रूप में गाव दिया था। जहां पर पृथ्वी शॉ ने बैटिंग करते हुए केवल 4 रन बनाए, वहीं यशस्वी जायसवाल केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद मुंबई टीम की बिगडती पारी को संभालते हुए सूर्य कुमार यादव ने सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए सबको अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए मुंबई टीम के स्कोर को 150 के पार पाहुंचया।