भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज 3 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है। इस सीरीज को खेलने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत का दौरे पर आएगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन शुरू हो गया है। साथ ही खबर यह आ रही है कि लम्बे समय से सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किए जा रहे इस प्लेयर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया जाएगा।
एक बार और चयनकर्ता द्वारा तोड़ा जा सकता है इस खिलाड़ी का दिल
श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन कम से कम दो विकेटकीपर बल्लेबाज को स्क्वाड में रखना जरूरी चाहेगी। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इशान किशन है, और हम सभी ने यह अच्छे से देखा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत कितना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखा रहे थे। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इशान किशन ने दोहरा शतक जड़कर अपने स्थान को भारतीय टीम में मजबूत कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से यह कहा जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिया जाने वाला है। भारतीय क्रिकेट चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा ऑल राउंडर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी क्योंकि यह हम सभी को पता है कि टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स का बोलबाला रहता है।
भारत बनाम श्रीलंका का पूरा मैच शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के खत्म होते ही 10 जनवरी से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मैच 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाने वाला है।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या ( कप्तान), ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अक्षर पटेल.