IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बिच हुए पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 188 रनों से जीत हासिल की थी। उसके बाद दुसरे मैच में भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आक्रामक प्रदर्शन दिखाया। इन दोनों प्लेयर्स की ही वजह से इंडियन टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत हासिल करने में सफलता हासिल हुई। मैच के अंत में अश्विन ने लगतार दो चौके लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।
लेकिन एक समय ऐसा था कि जब भारतीय टीम अपने 7 विकेट गवा चुकी थी और यह लग रहा था कि अब मैच हार जाएगी. लेकिन श्रेयस अय्यर और अश्विन ने भारतीय टीम की बिगड़ती पारी को संभाल लिया और भारतीय टीम एक बार फिर से शानदार जीत हासिल करने में कामयाबी दिलाई।
कुछ इस प्रकार कर रहा मैच
1st Inning- बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए. इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाया। लेकिन बाकी के बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम की खतरनाक गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक टिक ना पाए। पारी के अंत में मुशफिकुर रहीम और लिटन दास अपना विकेट बचाने की कोशिश करते हुए दिखे लेकिन ऐसा करने में उनको कामयाबी हासिल नहीं हुई और वे भी आउट हो गए। इंडियन टीम की तरफ से बॉलिंग कराते हुए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जयदेव उनादगढ़ भी 2 विकेट हासिल करने में सफल हुए।
इसके बाद भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए 314 रन बनाए। इस दौरान इंडियन टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने खतरनाक पारी का प्रदर्शन किया। ऋषभ पंत ने 93 रन और श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। केवल इन दोनो बल्लेबाजों की पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम इतना एक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। श्रेयस अय्यर और पंत की वजह से इंडियन टीम को 87 रन की लीड मिली।
दूसरी इन्निंग्स का रहा ऐसा सफर
*2nd Inning: मैच के सेकेंड इनिंग में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से लिटन दास ने 73 रनों की अर्धशतकिया पारी खेली और तो वही जाकिर हसन ने 51 रन बनाकर अपना पहले टेस्ट मैच करियर का अर्धशतक पूरा किया। बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब साबित हुए और लगतार अपना विकेट गवाते चले गए। आखिर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 145 रन का टारगेट रखा जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने आसानी से 46.6 ओवर में पूरा करके एक शानदार जीत हासिल की। सीरीज के अंत में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से सम्मानीत किया गया। दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को उनके खतरनाक परफॉर्मेंस की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।