भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। कुलदीप यादव ने पहले बल्लेबाजी के दौरान रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 40 रनों की शानदार पारी खेली थी इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे।
जिसकी वजह से द मैच का अवार्ड मिला। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनको कोच और कप्तान से काफी सराहना भी मिली। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया। दूसरे मैच में कुलदीप यादव को न खिलाए जाने को लेकर उमेश यादव ने इस पर अपना बयान दिया है।
कुलदीप यादव को लेकर उमेश यादव ने कही यह बात
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उमेश यादव ने कहा,
“यह आपकी यात्रा का हिस्सा है। मेरे साथ भी हुआ है। कभी कभार आप अपने प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर होते हों और कभी कभार यह टीम बंधन का फैसला होता है। आपको टीम की जरूरतों के हिसाब से चलना होता है।’
उन्होंने कहा,
‘यह उसके (कुलदीप) लिए अच्छा है उसने वापसी की और अच्छा प्रदर्शन किया।’
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में उमेश यादव ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 15 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर चार विकेट लिए। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश की पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम स्टंप तक बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना चुकी है।
जयदेव उनादकट का शानदार प्रदर्शन
पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव के स्थान पर जयदेव उनादकट को दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किया गया। लगभग एक दशक बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक की पारी खेलने वाले जाकिर हुसैन को अपना शिकार बनाया। इन को लेकर उमेश यादव ने कहा,
‘जब उसने (उनादकट) पदार्पण किया था, मैं उसके साथ दक्षिण अफ्रीका में था। इसलिए मैं उसके लिए काफी खुश हूं कि उसे आखिरकार मौका मिला। उसने घरेलू क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’