यह तो आप सभी ने किसी न किसी से सुना होगा कि, क्रिकेट एक असंभावनाओ का खेल है, जहां पर कब क्या हो जाए किसी को भी उसका पता नहीं होता। क्रिकेट में यह तो देखा ही गया है कि कभी 6 बॉल पर कोई बल्लेबाज़ 6 छक्के जड़ देता है, तो दूसरी तरफ 6 बॉल पर कोई बॉलर 6 गिल्लियां बिखेर देता है। पहले के समय में क्रिकेट को एक शौक की तरह खेला जाता था, लेकिन आज के युग में इसकी अहमियत पूरी दुनिया में काफी ज्यादा बढ़ गई है। यह गेम बहुत ही तहजीब से खेला जाता है और ग्राउंड पर खड़ा अंपायर जो भी फैसला सुनाता है उसी को मानना पड़ता है। मगर कभी-कभी अंपायर से भी गलती हो जाती है, जिसके लिए डीआरएस नियम रखा गया है।
दूसरी तरफ अगर बात करें आज के ब्रेकिंग न्यूज की तो, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो भी है वीडियो को देख रहा है उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में ऐसा……
बीच मैच में भूत ने मचाया तहलका
इस वीडियो में हम सभी देख सकते हैं कि की कैसे क्रीज पर खड़ा बैट्समैन बैटिंग करता है और बॉल को हिट करने की कोशिश करता है। जिसके बाद बॉल का संपर्क ना तो बल्ला से होता है और ना ही विकेट से लेकिन फिर भी अचानक विकेट पर रखा हुआ बेल जमीन पर अपने आप गिर जाता है। यह नजारा देखने के बाद वहां पर मौजुद सभी प्लेयर्स काफी ज्यादा हैरान हो जाते हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैन्स यह दावा कर रहे है कि कहीं उस क्रिकेट ग्राउंड पर कोई भूत तो नहीं…?
When cricket gets ghosted pic.twitter.com/f6y6tPOOIY
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 22, 2022
इस सनसनी फैला देने वाली वीडियो को राजनेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के आते ही वीडियो जमकर वायरल होना शुरू हो गया है। साथ ही लोग वीडियो की कमेंट सेक्शन में अपने अपने विचार जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो कैप्शन है मैं कीर्ति आजाद ने यह लिखा है कि – भूतीया क्रिकेट है यह।
हम आपको यह खास तौर पर बता दे की इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के कुछ ही समय बाद वीडियो के कमेंट सेक्शन में 75 हजार से भी ज्यादा लोगो ने कमेंट किया है।