आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनके पद से हटाने का विचार किया जा रहा है। दरअसल, पिछले कुछ समय से बतौर कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से बीसीसीआई ने दोनों पर एक्शन लेने का जल्द ही विचार कर सकती है।
बीसीसीआई की मीटिंग आज
21 दिसंबर यानी कि आज बीसीसीआई की एपेक्स काउंसलिंग मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग से बीसीसीआई भारतीय टीम के नए कप्तान और नए हो एक कोच को लेकर अपने विचार व्यक्त कर सकती है। पिछली बार जब बीसीसीआई से एक आधिकारिक रूप से पूछा था कि क्या रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को उनके पद से हटाया जा रहा है तब उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट करना है कि इस बीसीसीआई मीटिंग में इस पर फैसला लिया जा सकता है।
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं भारतीय टीम के नए कप्तान
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है वह गेंदबाज और बल्लेबाज के अलावा शानदार कप्तानी भी करते हैं जिसका साक्ष्य इस साल खेले गए आईपीएल में दिखाता उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को खिताब जीत दिलाई थी।
इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी। इस वजह से माना जा रहा है कि भारतीय टीम के t20 कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा।
अलग-अलग फॉर्मेट के अलग-अलग कोच
आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनके पद से हटाकर किसी अन्य को या स्थान प्रदान करेंगे बल्कि बीसीसीआई भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के साथ साथ अलग-अलग कोच का चुनाव करेगी जैसा कि विदेश की टीमों में होता है। खासकर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड।
कुछ रिपोर्टों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि भारतीय टीम का एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को और हेड कोच राहुल द्रविड़ को बनाया जा सकता है वही t20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी जाएगी। और साथ ही हेड कोच की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी जाएगी।