इस समय भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसमें कई मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं जिसमें एक से बढ़कर एक रोमांच होता है। हाल ही में गोवा और राजस्थान के बीच मैच खेला गया जिसमें पुर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इतना ही नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में अपने पिता सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वही अपने भाई के इस शानदार उपलब्धि पर सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया अपनी खुशी जाहिर की।
भाई की कामयाबी पर बेहद खुश नजर आए सारा तेंदुलकर
रणजी ट्रॉफी में अपने भाई के शानदार प्रदर्शन को देख खुश काफी खुश हुई उनकी बहन और सोशल मीडिया पर अब को जमकर बधाई दिया, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंसारा तेंदुलकरट से तीन वीडियो शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,
“प्राउडेस्टेटस सिस्टर टुडे तुमने अब तक जो भी मेहनत की है, उसका फल धीरे-धीरे मिलना शुरू हुआ है। यह तो अभी शुरुआत है… तुम्हारी बहन हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी है।”
इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने भाई के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू की पूरी जानकारी दी।
अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर ने अपने टैटू मैच में 178 गेंदों में 12 चौकों तथा दो छक्कों की मदद से शानदार शतक लगाया और अपने पिता सचिन तेंदुलकर के 34 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया। यह रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक लगाने का था।
आपको बता दें कि, सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच के दौरान गुजरात के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी, उन्होंने बाद 129 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। उस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र 15 वर्ष की थी। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और वह मेरा हो गया था।