ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज के पूर्व खतरनाक बल्लेबाज ब्रायन लारा अपने पुराने दिनों की तरह गेंदबाजों की कमर तोड़ रहे हैं। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। उसके बाद हाल ही में लारा और राशिद खान के बीच मीडियम हार्ड कॉन्टेस्ट देखने को मिला है। जिसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेलने के लिए पहुचे है। इस दौरान दोनों प्लेयर्स के बीच नेट में एक कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
राशिद और लारा के बीच हुई भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान राशिद खान और लारा नेट प्रैक्टिस करने के लिए आए, जहा पर राशिद खान ने लारा के खिलाफ बॉलिंग की. उसके बाद बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज लारा ने राशिद खान की गेंद पर विस्फोटक बैटिंग करना शुरू कर दिया।
अब आपको बता दे की ब्रायन लारा अपने समय के सबसे महान बल्लेबाज में से एक थे और वर्तमान समय राशिद खान एक दिग्गज गेंदबाज के रूप में पहचाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ी के बीच हुए इस नेट प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उससे काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में हम सभी देख सकते हैं कि ब्रायन लारा राशिद खान की गेंद पर अविश्वसनीय शॉर्ट मारते हुए दिख रहे हैं, जिसे देखकर राशिद खान को अपनी आंखो पर भरोसा नहीं हो रहा है।
कुछ इस प्रकार रहा है ब्रायन लारा का क्रिकेट करियर
अपने क्रिकेट करियर में 53 वर्षीय ब्रायन लारा ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट की तरफ से खेलते हुए 131 टेस्ट मैच और 299 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है। जिस्मे उन्होने 11953 रन टेस्ट मैच में और 10405 रन ओडीआई मैच में बनाया है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान लारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 53 शतक जड़े हैं। हम आपको यह खास तौर पर बता दे की टेस्ट मैच क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड पूरे वर्ल्ड में केवल लारा के पास है। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनो की नाबाद पारी खेली थी और अब तक कोई भी उस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।