भारतीय क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से आरंभ होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है
परंतु हाल ही में बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का उप कप्तान इस खिलाड़ी को बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है। वही इन सब में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बीसीसीआई ने ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम का उप कप्तान बना दिया है जिसका कैरियर खुद ही खतरे में है।
इस खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है कैरियर
दरअसल 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट श्रृंखला में बीसीसीआई ने भारतीय टीम का उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा को बना दिया है। जहां चेतेश्वर पुजारा का कैरियर खुद ही खतरे में दिखाई दे रहा है उन्होंने साल 2019 से लेकर अब तक टेस्ट मैच एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में नंबर 3 पर जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी बैठे हुए हैं।
बीसीसीआई ने अचानक बना दिया उपकप्तान
भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट लगने के कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है वहीं उनके स्थान पर उप कप्तान के राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम का उप कप्तान बना दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा के करियर के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले यह टेस्ट श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है अपने अच्छे प्रदर्शन से वह अपने करियर को आगे खींच सकते हैं अधिक खराब प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए टीम से बाहर जाना पड़ सकता है।
भारतीय टीम के पास है कई विकल्प
14 दिसंबर से होने वाले टेस्ट श्रृंखला में यदि चेतेश्वर पुजारा का बल्ला नहीं चलता है तो उनकी जगह छीन सकती है। भारतीय टीम के पास नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए कई खिलाड़ी मौजूद है। जिनमें सूर्यकुमार यादव केएस भारत शामिल है। सूर्यकुमार यादव अपने 360 डिग्री खेलने के कारण नंबर 3 का स्थान चेतेश्वर पुजारा से छीन सकते हैं यदि सुर्य कुमार यादव को भारतीय टीम में नंबर 3 पर खिलाया जाता है तो भारतीय टीम और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।