हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला समाप्त हुआ है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आखिरी मुकाबला आज खेला गया जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराकर बड़े अंतराल से जीत दर्ज किया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर भारतीय टीम ने ईशान किशन तथा विराट कोहली के शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसका जवाब में बांग्लादेश 182 रन पर ऑल आउट हो गई।
ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी
पिछले वनडे मुकाबले में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 24 चौके तथा 10 शानदार छक्कों की मदद से 210 रनों की लाजवाब पारी खेली ईशान किशन को उनके इस शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला।
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 11 चौके तथा दो छक्के की मदद से 113 रनों की अच्छी पारी खेली। इनके अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर तथा अक्षर पटेल ने 37 तथा 20 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। बांग्लादेश के गेंदबाजों में तस्कीन अहमद शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वही मुस्तफिजुर रहमान और मेहंदी हसन ने 1-1 विकेट लिया।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी
भारतीय टीम द्वारा मिले 410 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही हम तो ओपनर बल्लेबाज अनामुल हक 8 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बांग्लादेश के विकेट का अंतराल लगातार जारी रहा। बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक शाकिब अल हसन ने 43 रन लिटन दास 25 तथा यासिर अली 25 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में केवल 182 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम की गेंदबाजी
आखिरी मुकाबले में भारत की गेंदबाजी काफी शानदार हुई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए थे इनके अलावा इमरान मलिक तथा अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिया और मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 1-2 से बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।