भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराया था। दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट लग गई थी।भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराया था। दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई लौट आएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करने नहीं आए थे
बल्कि नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आया थें और संघर्ष करते हुए शानदार अर्धशतक लगा दिया रोहित शर्मा के इस पारी की सराहना करते हुए रितिका ने एक इमोशनल नोट लिखा था।
रोहित शर्मा के चोट के कारण दुखी हुई पत्नी रितिका
रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतकीय पारी पर उनकी पत्नी रितिका काफी खुश हुई। चुकी जब रोहित शर्मा चोट की वजह से बैटिंग करने में संघर्ष कर रहे थे तब उनकी पत्नी रितिका ने इमोशनल होकर इंस्टाग्राम उनकी एक फोटो लगाते हुए लिखा कि,
‘आई लव यू’ आप जिस तरह के इंसान हो मुझे उस पर काफी गर्व है। ऐसे हालात में खेलने जाना और एक कमाल की पारी खेलना शानदार है।’
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह कि 13 दिसंबर 2015 को शादी हुई थी और इन दोनों के 1 बेटी है।
रोहित शर्मा की शानदार पारी
भारत और बांग्लादेश दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर विराट कोहली और शिखर धवन भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए आए।
चोट के कारण कप्तान रोहित शर्मा नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में तीन चौके तथा पांच शानदार छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली। परंतु इसके बावजूद भी भारतीय टीम 5 रनों से इस मुकाबले को हार गई।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा,
“ईमानदारी से कहूं तो अंगूठा बहुत सही नहीं है। अंगुली में कुछ डिसलोकेशन है, लेकिन फ्रैक्चर नहीं है। यही वजह है कि मैं मैदान पर आकर बल्लेबाजी कर सका।”