0-2 से सीरीज हार के साथ भारत को लगा बड़ा झटका, लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, 1 खिलाड़ी के निकलने पर खुश हुए फैंस

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-0 में बढ़त बना लिया है। दूसरे वनडे में मिली हार के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए एक और बड़ा झटका लगा है। बड़ा झटका यह है कि भारतीय टीम तीन स्टार प्लेयर तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।

मुकाबले से बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं। इस पर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘रोहित, कुलदीप और दीपक चाहर तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित मुंबई लौट आएंगे और विशेषज्ञों को दिखाएंगे कि उनकी उंगली की चोट कैसी है। हम इस स्थिति में नहीं है कि बता सके कि वह टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं। यह जल्दबाजी होगी।’

बीसीसीआई ने कहा,

इसके संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टि्वटर हैंडल बताते हुए कहा,

‘दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान आरती कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम का आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’

आपको बता दें कि रोहित चोटिल होने के बावजूद भी दूसरे वनडे में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।

रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर कहीं यह बात

दूसरा वनडे मुकाबला समाप्त होने के बाद आर्थिक कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

‘जूतों से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं, हमें इसकी तक पहुंचना होगा। करने की कोशिश इसे समझन महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने आगे कहा,

‘जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपको सत प्रतिशत ठीक होना चाहिए। हमें उनका कार्यभार देखना होगा क्योंकि हम देश के लिए फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top