151 Kmph बाप रे! गोली जैसी उमरान मलिक की गेंदबाजी देख सहम उठे बांग्लादेश के खिलाड़ी, स्टम्प उखड़ कर हुए टुकड़े टुकड़े- देखें video

उमरान मलिक

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उमरान मलिक ने अपनी गेंद से कहार बरपाते हुए नजमुल हुसैन संतो का स्टम्प उखाड़कर लगभग 2 मीटर पीछे फेंक दिया। बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल शांतो ने उमरान मलिक के गेंद को पुरी तारिके से मिस कर दिया और गेंद सीधा जकार स्टम्प पर लगी।

उमरान मलिक की गोली जैसी रफ़्तार से भरपुर गेंद जैसे ही विकेट पर लगी विकेट उखडकर सीधा जाकर विकेटकीपर के पास पहुंच गई। यह घटना उस समय की है जब इंडियन टीम की तरफ से 14वां ओवर उमरान मलिक डालने के लिए आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होने बल्लेबाज नजमुल हुसैन संतन को आउट करके पवेलियन भेज दिया। उमरान की वह गेंद 151 किलोमीटर प्रति अवार की गति से आई थी।

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच हुए सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नितिन दास ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 7 विकेट खोकर 271 रन का स्कोर भारतीय टीम के सामने खड़ा किया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा ​​करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 266 रन ही बना पाई जिसकी वजह से उसको 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top