भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेला गया. पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा इस मैच में बांग्लादेशी ने भारतीय टीम को 1 विकेट से मात दे दी. भारत को मिली हार के बाद कई फैंस ने भारत के प्रदर्शन पर काफी दुख जताया है. भारतीय फैंस ने अपने पुराने खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी को याद किया, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं.
फैंस को आई स्टूअर्ट बिन्नी की याद
सबसे ज्यादा भारतीय फैंस ने इस समय स्टूअर्ट बिन्नी को याद किया है. जिनको को लेकर कुछ लोगों ने फनी अंदाज में ट्विटर पर स्टूअर्ट बिन्नी को टैग करते हुए लिखा, कि “लौट आओ स्टुअर्ट बिन्नी अब मजाक नहीं है.” भारतीय गेंदबाजों का मौजूदा प्रदर्शन को लेकर फैंस ने कहा कि इस संकट से सिर्फ स्टुअर्ट बिन्नी ही बचा सकते थे.लेकिन अचानक ऐसी क्या बात हुई, कि फैंस को एकाएक स्टुअर्ट बिन्नी की याद आ गयी.
इसका ज़वाब छुपा है, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए साल 2014 के एकदिवसीय मैच में. इस मैच में टीम इंडिया सिर्फ 105 रन पर ऑल आउट हो गई. मगर, बांग्लादेश की टीम इस टोटल को भी चेंज नहीं कर सके थी. क्योंकि, उनके सामने खड़े थे स्टुअर्ट बिन्नी जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट हासिल कर लिए थे. बांग्लादेश की टीम महज 58 रनों पर ही आउट हो गई और भारतीय टीम ने उस मैच में 43 रनों से जीत दर्ज की थी.
बिन्नी ने खेले हैं 14 एकदिवसीय मैच
आपको बता दें किस्टुअर्ट बिन्नी भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर है और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे हैं. स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय टीम के लिए अच्छा टेस्ट 14 वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं. बिन्नी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.
स्टुअर्ट बिन्नी को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए भले ही बहुत ज्यादा सफलता ना मिले. लेकिन उनके बांग्लादेश के खिलाफ़ प्रदर्शन को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इसीलिए उनको कई बार याद करते रहते हैं.