भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से विकेटकीपर को लेकर काफी बवाल चल रहा है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भी एक बार फिर से बवाल हो गया है। जब भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से रिलीज कर दिया। बीसीसीआई के इस फैसले पर फैंस काफी आलोचना कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे हैं अपना रिएक्शन
भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्थान पर क्या राहुल को शामिल किए जाने पर फैंस उनका मजाक बना रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘अब घोड़ों की रेस में गधे भी दौड़ेंगे’
वही एक और यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ के राहुल को टीम में रखने के लिए अब इन्होंने ऋषभ पंत को ड्रॉप कर दिया।’
और एक यूजर ने मींस शेयर शेयर किया और सवाल करते हुए दिखा, ‘लोग केएल राहुल को बैंक कर रहे हैं?’
कई लोग बीसीसीआई से यह भी कह रहे हैं कि जब ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया तो केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर क्यों खिलाया जा रहा है।
After watching the keeping of KL rahul
*people: pic.twitter.com/cIgt8mEy9u— Dumpedguy (Parody) (@Dumpedguay) December 4, 2022
Dinesh Karthik backs KL Rahul for the No.5 position in the ODI World Cup.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2022
So just to have a spot for Kl Rahul, they dropped Rishab Pant…Good going Team India!! pic.twitter.com/Xb165jFsud
— SoN! 🦋💫 || Ignore & Fly 😌🥂 (@fanatic_devil16) December 4, 2022
#BCCI 🙏🙏🙏
Why r u selecting KL Rahul(WK)
But why not#sanju Samson#ishan kisan
Finaly we know that BCCI decided to keep Kl Rahul in Indian team,either wicket keeper or opener.
That day will come people boycott #BCCI like Bollywood and that day is very close. pic.twitter.com/hzcCnj1j5i— jagadish sethy (@jagadishsethy93) December 4, 2022
So, Rishabh has been released and Samson is in India! And back to KL Rahul to keep wickets when keepers are waiting for an opportunity and Ishan Kishan is there! I am quite confused.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 4, 2022
न्यूजीलैंड दौरे पर भी उठे थे सवाल
हम आपको बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर भी विकेटकीपर को लेकर काफी बहस हुई थी। जब ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर बार-बार संजू सैमसन के स्थान पर जगह दिया जा रहा था। उस दौरान के लोग सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से काफी सवाल कर रहे थे कि भारतीय टीम में ऋषभ पंत को इतना मौका क्यों दिया जा रहा है।